थाना मरका पुलिस द्वारा थाना मरका क्षेत्र के पिण्डारन में हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सूचना के 36 घण्टे के भीतर किया गया सफल अनावरण । रुपये न देने पर बेटे ने ही लाठी व कुल्हाड़ी से मारकर की थी बुजुर्ग की हत्या ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राजवीर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना मरका क्षेत्र के पिण्डारन में हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल मृतक के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना मरका क्षेत्र के ग्राम पिण्डारन में एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रेमचन्द्र पटेल पुत्र हरी सिंह का शव बरामद हुआ था । जिसके सम्बन्ध में थाना मरका पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 16.03.2024 को थाना मरका पुलिस द्वारा अभियुक्त की पहचान करते हुए घटना में शामिल मृतक के बेटे को भभुवा तिराहा से गिरफ्तार कर किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह खेत बलकट लेने के लिये अपने पिता से 01 लाख रुपये मांगने पर उल्टा-सीधा बोल दिया था जिससे आवेश में आकर अपने पिता के सिर पर लाठी व कुल्हाड़ी से मारकर उनकी हत्या कर दी थी तत्पश्चात लाठी व कुल्हाड़ी कुछ ही दूरी पर गेंहू के खेत में छिपा दिया था । अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल लाठी व कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है ।
No comments:
Post a Comment