फतेहपुर, । कोई भी खुशी या उत्सव का मौका हो तो ऐसे असहाय बेसहारा लोगों को अपनी खुशियों में शामिल जरूर करें। इस उम्र में सहारे की जिनकी सख्त जरूरत होती है उन्होंने तो इनसे किनारा कर अपना दामन छुड़ा लिया और अब यह बुजुर्ग वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं। इन लोगों को अपनापन का एहसास एवं अपनों की कमी न खले ऐसी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोजन जन सेवा समिति द्वारा होली के पूर्व होलित्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वृद्धजन आवास के बुजुर्गों के बीच पहुंचे और उनके बीच अपनी होली की खुशियां साझा की। सभी वृद्धजनों का हाल-चाल लिया। रंग गुलाल के साथ पूरे हर्षोल्लास से होली खेली गई। आश्रम में ही फाग जैसे गीत संगीत में गाने भी हुए और उन्हें बाद में पापड़, चिप्स, नमकीन, मिठाई, गुजिया का वितरण किया गया। इस मौके पर कुमार शेखर, नरेश गुप्ता, सुरेश, दुर्गेश, सागर कुमार, रवि साहू, सूरज कुमार, अंजू वर्मा, नीतू वर्मा, राकेश गुप्ता, यतीश रायजादा, मनीष केसरवानी, रूबल, विनायक, अशोक यादव आदि रहे।
No comments:
Post a Comment