वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों ने मचाया धमाल - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, March 24, 2024

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों ने मचाया धमाल


 वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों ने मचाया धमालवार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

फतेहपुर, । शहर के सिविल लाइन स्थित लिल्स बगिया पटेल इंटर कालेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निर्देशक अतुल सिंह सचान व प्रबंधिका नेहा सिंह सचान ने शिरकत की। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको प्रोत्साहित किया। कक्षा पीजी में तांशी, शौर्या, देवांश कश्यप ने प्रथम स्थान, आव्या, आयुष्मान ने द्वितीय, अंशिका, आर्यन, ईशान ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा एलकेजी में अहाना सिंह, जिशा गुप्ता, अराध्या गौतम ने प्रथम, आयुष्मान ने द्वितीय, सार्थक सचान ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा यूकेजी में अनिका उमराव, नव्यान तिवारी, लक्ष्य तिवारी, अभिषेक, पार्थ कुमार साहू, सिद्धांत सिंह ने प्रथम, काव्या सिंह ने द्वितीय व काव्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में शनाया सिंह ने प्रथम, सक्षम यादव ने द्वितीय व आस्था ने तृतीय, कक्षा दो में मिष्टि कश्यप ने प्रथम, अपूर्वा चैहान ने द्वितीय, अर्नव सिंह राजपूत ने तृतीय, कक्षा तीन में निरवान निषाद ने प्रथम, निरवेद निषाद ने द्वितीय व अंशिका सिंह ने तृतीय, कक्षा चार में सान्वी सिंह ने प्रथम, सृष्टि गौतम ने द्वितीय व समृद्धि श्रीवास्तव ने तृतीय, कक्षा पांच में गौरी अग्निहोत्री ने प्रथम, आस्था पटेल ने द्वितीय व अंशिका देवी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा छह में आयुष कुमार ने प्रथम, अयान अली सय्यद ने द्वितीय, अविग्न उमराव ने तृतीय, कक्षा सात में पूर्वी सचान ने प्रथम, अगम सिंह ने द्वितीय व अग्निहोत्री ने तृतीय, कक्षा आठ में नैंसी वर्मा ने प्रथम, स्वर्णमाला सिंह ने द्वितीय व प्रांजल मिश्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा नौ में रत्नमाला और दीपक ने प्रािम, साहिल ने द्वितीय व खुशी ने तृतीय, कक्षा ग्यारह में लाईबा अली सैय्यद ने प्रथम, प्रतिभा गौतम ने द्वितीय व आयूषी सिंह लोधी ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंत में प्रधानाचार्य ने समारोह में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here