बांदा। जिले में होलिका दहन के साथ ही दो दिन रंगोत्सव हुआ। इस दौरान हर्षोल्लास के साथ रंगों की बौछार औऱ अबीर -गुलाल नें फिजां को मद -मस्ती से भर दिया।जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद की सहजता एवं सरलता भरीहोली आकर्षण का केंद्र रही। पतंजलि योग पीठ की स्थानीय शाखा द्वारा अवस्थी पार्क में आकर्षक होली मिलन समारोह की धूम रहीं। इसमें राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारी एवं मीडिया के लोगों नें रंग एवं गुलाल की वर्षा की।जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें अपनें निर्वाचन क्षेत्र तिंदवारी में घूम -घूम कर रंगोत्सव मनाया। अपने पैलानी आवास पर होली मिलन समारोह मनाया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल बबेरू में रंगोत्सव की धूम मचाने में सहभागी दिखे। होली की शुभकामनायें दीं गई।शहर में होली की मस्ती शुरू हुई तो दोनोँ दिन देर शाम तक चली। डीजे की धुन पर युवा और युवतियां जमकर थिरके। भाजपा नेता पूर्व सभासद के यहां फूलों की शानदार होली खेली गई। होली गीतों के बीच बच्चे-बजुर्ग और युवा रंगों की मस्ती में सराबोर रहे। जगह-जगह ठंडई, भांग, गुझिया आदि पकवानों का इंतजाम किया गया। घरों में महिलाओं ने भी जमकर होली खेली।एक-दूसरे का तिलक कर गले मिले और होली की बधाई दी। इस दौरान ठंडी भांग और पकवानों का भी लुत्फ लोगों नें लुफ्त उठाया। युवाओं की टोलियों नें फार्म हाउसों को भी गुलजार किया। कहीं होला की बहार तो कहीं मटन -चिकन के साथ ही जामों की खनखनाहट भी खनकती दिखी।
बांदा। जिले में होलिका दहन के साथ ही दो दिन रंगोत्सव हुआ। इस दौरान हर्षोल्लास के साथ रंगों की बौछार औऱ अबीर -गुलाल नें फिजां को मद -मस्ती से भर दिया।जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद की सहजता एवं सरलता भरीहोली आकर्षण का केंद्र रही। पतंजलि योग पीठ की स्थानीय शाखा द्वारा अवस्थी पार्क में आकर्षक होली मिलन समारोह की धूम रहीं। इसमें राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारी एवं मीडिया के लोगों नें रंग एवं गुलाल की वर्षा की।जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें अपनें निर्वाचन क्षेत्र तिंदवारी में घूम -घूम कर रंगोत्सव मनाया। अपने पैलानी आवास पर होली मिलन समारोह मनाया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल बबेरू में रंगोत्सव की धूम मचाने में सहभागी दिखे। होली की शुभकामनायें दीं गई।शहर में होली की मस्ती शुरू हुई तो दोनोँ दिन देर शाम तक चली। डीजे की धुन पर युवा और युवतियां जमकर थिरके। भाजपा नेता पूर्व सभासद के यहां फूलों की शानदार होली खेली गई। होली गीतों के बीच बच्चे-बजुर्ग और युवा रंगों की मस्ती में सराबोर रहे। जगह-जगह ठंडई, भांग, गुझिया आदि पकवानों का इंतजाम किया गया। घरों में महिलाओं ने भी जमकर होली खेली।एक-दूसरे का तिलक कर गले मिले और होली की बधाई दी। इस दौरान ठंडी भांग और पकवानों का भी लुत्फ लोगों नें लुफ्त उठाया। युवाओं की टोलियों नें फार्म हाउसों को भी गुलजार किया। कहीं होला की बहार तो कहीं मटन -चिकन के साथ ही जामों की खनखनाहट भी खनकती दिखी।
No comments:
Post a Comment