बांदा, के एस दुबे । लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर अधिकारियों ने कमर कसते हुए होर्डिंग्स को हटवाया और दीवारों पर लिखी चुनावी पेंटिंग पर लाल रंग से पुताई करवाई गई। अधिसूचना जारी होने के तत्काल बाद अधिकारियों ने दीवारों में लिखी चुनावी पेंटिंग व बैनर पोस्टर को हटवाने का काम शुरू कर दिया। बता दें कि एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र, तहसीलदार पैलानी विकास पांडे व सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने पैलानी, पैलानी डेरा, जसपुरा में जगह-जगह लगी होर्डिंग व दीवारों में लिखी विभिन्न दलों के प्रचार को हटवाने का काम शुरू कर दिया है।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Saturday, March 16, 2024
हटवाई गई होर्डिंग, चुनावी पेंटिंग भी ढकी गई
बांदा, के एस दुबे । लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर अधिकारियों ने कमर कसते हुए होर्डिंग्स को हटवाया और दीवारों पर लिखी चुनावी पेंटिंग पर लाल रंग से पुताई करवाई गई। अधिसूचना जारी होने के तत्काल बाद अधिकारियों ने दीवारों में लिखी चुनावी पेंटिंग व बैनर पोस्टर को हटवाने का काम शुरू कर दिया। बता दें कि एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र, तहसीलदार पैलानी विकास पांडे व सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने पैलानी, पैलानी डेरा, जसपुरा में जगह-जगह लगी होर्डिंग व दीवारों में लिखी विभिन्न दलों के प्रचार को हटवाने का काम शुरू कर दिया है।
Tags
# उत्तरप्रदेश

About 24CrimeNews
उत्तरप्रदेश
Labels
उत्तरप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment