नाबालिग लड़के से कुकर्म के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त पर हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी जैसे दर्ज हैं कई मामले ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.03.2024 को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा नाबालिग लड़के से कुकर्म करने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 12.03.2024 को अभियुक्त द्वारा थाना तिन्दवारी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के से कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में परिजनों द्वारा दिनांक 16.03.2024 को थाना तिन्दवारी पर दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आज दिनांक 17.03.2024 को अभियुक्त को ग्राम भुजौली से गिरफ्तार कर लिया गया ।
No comments:
Post a Comment