आचार संहिता लगते ही बांदा पुलिस हुई अलर्ट । पुलिस अधीक्षक ने चुनाव आचार संहिता का प्रभावी ढंग से पालन कराने हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए निर्देश । पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आचार संहिता के दृष्टिगत हटवाये गये राजनीतिक पार्टियों/व्यक्तियों के पोस्टर व बैनर ।
आज दिनांक 16.03.2024 को निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित करने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई इसको ध्यान में रखते हुए बांदा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है । आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिये गये हैं । जिसके क्रम में जनपद में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा राजनीतिक पार्टियों एवं व्यक्तियों से सम्बन्धित पोस्टर व बैनर हटवाये गये । थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी बांदा श्री राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा टीम बनाकर शहर क्षेत्र में पोस्टर बैनर हटवाये गये तथा दीवारों पर राजनीतिक पार्टियों से सम्बन्धित चित्रों को ढकवाया गया । इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पोस्टर बैनर हटवाये गये तथा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक बांदा ने अपील की कि है कि सभी लोग आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें, उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment