धनुष भंग लीला देखकर श्रोता हुए भावविभोर - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, March 17, 2024

धनुष भंग लीला देखकर श्रोता हुए भावविभोर


 समूचे समाज के आधार स्तंभ हैं भगवान श्रीराम पतौरा में आयोजित हुई रामलीला, सांसद ने बढ़ाया उत्साह

बांदा, । महुआ विकास खंड की ग्राम पंचायत पतौरा में चल रही रामलीला में कलाकारों ने धनुष यज्ञ की लीला का मनमोहक मंचन किया। रामलीला के दूसरे दिन बांदा-चित्रकूट सांसद और भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार आरके सिंह पटेल ने पहुंचकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और रामलीला कमेटी की जमकर सराहना की। कहा कि भगवान श्रीराम समाज के आधार हैं। श्रीराम का भव्य मंदिर बनाकर भाजपा की मोदी-योगी सरकार ने जनता के दिलों को जीत लिया है। शनिवार की रात श्रीराघव सेवा समिति पतौरा के तत्वावधान में आयोजित रामलीला का शुभारंभ एक दिन पहले शुक्रवार को ग्राम प्रधान विनीता त्रिपाठी ने फीता काटकर किया था। फुलवारी की लीला के बाद दूसरे दिन रामलीला कलाकारों ने धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया। राजा जनक ने सीता का स्वयंवर करने की घोषणा कर दी। स्पष्ट किया कि जो शिव धनुष को तोड़ेगा उसी से सीता का ब्याह होगा। स्वयंवर में एक से एक बलशाली, वीर योद्धा आए लेकिन धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाना तो दूर कोई शिव धनुष को उठा तक नहीं पाया। ये देखकर राजा जनक दुखी होकर बोले कि क्या पृथ्वी वीरों से खाली है। तब गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पर भगवान श्रीराम ने शिव धनुष को खंडित कर दिया। सीता ने श्रीराम के गले में वरमाला डाला तो पूरा पंडाल श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। शिव धनुष टूटने की खबर मिलते ही परशुराम क्रोिधत हो उठे और उनका लक्ष्मण से काफी देर तक वाद-विवाद हुआ, बाद में भगवान श्रीराम ने मधुर वचनों से उनका दिल जीता और उनका क्रोध शांत किया। रामलीला में अभिषेक तिवारी (फतेहपुर) ने भगवान श्रीराम और आशू तिवारी (फतेहपुर) व राहुल शुक्ला (अतर्रा) ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई, वहीं भगवान परशुराम की भूमिका गोपाल जी शुक्ला (फतेहपुर) और राजा जनक की भूमिका संदीप शर्मा (हमीरपुर) ने निभाई। कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। रामलीला मंच का संचालन गणेश प्रसाद शर्मा व राहुल शुक्ला ने किया। इस मौके पर कमेटी के कोषाध्यक्ष शिवकिशोर त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रेमनारायण द्विवेदी, सौम्या तिवारी परी समेत गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here