राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी की प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ इकाईयों द्वारा 2023 -24 के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ दिनांक 16 मार्च को कंपोजिट विद्यालय नई बस्ती झांसी में हुआ।
उत्तर प्रदेश झांसी सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्रोफेसर एसके राय की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर मुरलीधर राव रहे उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया तथा पूरे समर्पण से शिविर में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया तथा स्वयंसेवकों को मतदान के लिए जागरुक करते हुए मतदाता शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तथा भोजन उपरांत के बाद श्रमदान भी किया गया। इस अवसर पर एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ कपिल शर्मा द्वारा सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित किया गया।डॉ नरेंद्र गुप्ता द्वारा विशेष शिविर में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश चंद्र यादव एवं आभार डॉ चंचल कुमारी द्वारा व्यक्त किया गया।इस अवसर पर डॉ संतोष रानी,डॉ विवेक कुमार सिंह, डॉ अनुराग सिंह, डॉ रामनारायण, डॉ प्रशांत, डॉ सत्येंद्र, एवं डॉ आकाश दुबे , डॉ कमलेश यादव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment