छात्रों ने बघेलाबारी और फतेहगंज में आयोजित किया कार्यक्रम
बदौसा,। रामसजीवन इण्टर कालेज कलवरिया जबरापुर के छात्रों ने बघेलाबारी व फतेहगंज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को 2024 आम चुनाव के प्रत्याशियों से शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी व सुरक्षा के मुद्दों पर सवाल उठाने और जाति, धर्म से हट कर राष्ट्र तथा मानव कल्याण के लिए प्रतिनिधि चुने। रविवार को फतेहगंज थाना क्षेत्र के बघेलाबारी तिराहा व फतेहगंज के अस्पताल तिराहे में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रामसजीवन इण्टर कालेज कलवरिया जबरापुर के छात्रों नें नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से आम अवाम को लोक सभा चुनाव में प्रत्याशियों से बदहाल शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य और बेरोजगारी तथा महिलाओं के साथ हो रही हिंसा, सुरक्षा पर क्या स्टैण्ड रहेगा। चुनाव जीतेंगे तो लोकसभा क्षेत्र के अन्दर हमारे सवालों को उठायेंगे या नहीं। यदि हारेंगे तो सड़क पर हमारी समस्याओं पर सवाल पूंछेगे कि नहीं। बच्चों कहा जैसे हम बाइक खरीददते हैं तो उसकी गारंटी की बात करते हैं तो हम सांसदों से पूंछे कि चुनाव के बाद हमारे प्रतिनिधि बनेगे तो हमारे लिए काम करेंगे। वोट की ताकत के बारे में आम जन मानस को बताया। वोट हमारा राज तुम्हार नहीं चलेगा। जो शिक्षा व रोजगार की बात करेगा वही हमारा संसद होगा।कार्यक्रम में इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं में प्रतिज्ञा, आरोही, अराध्या, अंजली, बन्दना, प्रिया, प्रियांशी, अर्चना, रचना, रोशनी, अंशमी, वंशिका, अंजलि, संस्कृति, महेन्द्र, अनीश, राज, कौशलेन्द्र, अमन, अन्तिम, आजाजद सूरज, जैनेन्द्र, रेनू, श्रस्टी, मानसी, सरिता ज्योति और अर्जुन सिंह प्रधानाचार्य, भइयालाल पटेल, राजेश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, सोनू पटेल, शिवमूरत पटेल, महेन्द्र सिंह पटेल, फिरोज, संदीप पटेल, रामजस विश्वकर्मा, राहुल पटेल, पूजा मिश्रा, संजू शर्मा, सुनीता पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment