ग्रामीण स्टेडियम जसपुरा में आयोजित किया गया समापन समारोह समारोह में पीआरडी जवानों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
बांदा,। मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र चित्रकूटधाम में पीआरडी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। एक पखवारे तक चले इस प्रशिक्षण का ग्रामीण स्टेडियम जसपुरा में समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। अच्छा प्रदर्शन करने वाले पीआरडी स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया। टोली संख्या-1 ने प्रथम स्थान, टोली संख्या-3 ने द्वितीय और टोली संख्या-2 तीसरे स्थान पर रही। अंतः विषय परीक्षा में कुलदीप कुमार मिश्रा ने प्रथम, वाह्य विषय परीक्षा में शैलेंद्र कुमार पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार अवधनरेश को प्राप्त हुआ। परेड के बाद खेल परेड का निरीक्षण करते मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य
का आयोजन किया गया। इसमें वालीबाल में अमित की टीम ने प्रथम, रामप्रकाश की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैम्प कमांडेंट उपनिदेशक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में कैम्प एडज्यूटेंट राहुल सिद्धार्थ के कुशल नेतृत्व में कैम्प मेजर आदित्य कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण और अधिकारियों जितेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, उदयभान, अमर सिंह, शिवशंकर, अर्चना गुप्ता, अजय कुमार, लिपिक तारकेश्वरी मुखर्जी, अरुणा, पत्रवाहक शिवदत्त द्विवेदी ने कैम्प को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। मुख्य विकास अधिकारी ने पीआरडी स्वयंसेवकों की परेड की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। सभी पीआरडी स्वयंसेवक को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment