उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कि०/रा० श्री राजेश कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा पीठासीन अधिकारियों के कार्य एवं दायित्वों तथा अन्य मतदान कार्मिकों के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने एवं अन्य जानकारी रखने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। वीटीआर ऐप के माध्यम से पीठासीन अधिकारियों के सम्बन्ध में सूचना का विवरण अंकित करने के सम्बन्ध में बताया गया। प्रशिक्षण में समय-समय पर तैयार किये जाने वाले अभिलेखों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री एस पी बघेल ने निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों के बारे में विस्तृत बिन्दुवार जानकारी प्रदान की। ईवीएम मशीन के वीयू/सीयू को कनेक्ट करने तथा संचालन के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण में उप निदेशक कृषि श्री विजय कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री रामशंकर सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment