पुलिस फोर्स ने भ्रमण करते हुए दिया निडरता का संदेश | - 24CrimeNew

Post Top Ad

Post Top Ad

Pages

Saturday, March 16, 2024

पुलिस फोर्स ने भ्रमण करते हुए दिया निडरता का संदेश |

Responsive Ads Here


 कोतवाली और राजस्व विभाग के लोग भी शामिल रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरती जा रही सतर्कता

बांदा, के एस दुबे । शुक्रवार को पैरा मिलिट्री के जवान और पुलिस टीम के अलावा राजस्व और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किए जा रहे भ्रमण के दौरान निडर होकर मतदान करने का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटरों को भी चेतावनी दी जा रही है। उपद्रव करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुये करतल क्षेत्र में पैरा मिलिट्री के साथ साथ सुरेश कुमार सैनी कोतवाली प्रभारी नरैनी, पुलिस चैकी करतल प्रभारी संत प्रसाद राजस्व विभाग नरैनी से आशीष कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार, सन्तोष कुमार कुशवाहा तहसीलदार आदि ने करतल चैकी क्षेत्र के पुकारी, नहरी, पुंगरी, करतल, पंचमपुर, विलहरका, नेढ़ुवा, एवं बड़ैछा आदि गांवों का पैदल भ्रमण कर स्थानीय लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में निडरता पूर्वक अपना वोट डालने की अपील की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह बिना किसी भय के अपने प्रत्याशी को वोट करें। पुलिस हमेशा तत्पर है। इसके अलावा यदि इस मतदान कार्य में किसी भी अपराधी द्वारा किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न करने वाले के प्रति तत्काल कार्यवाही कर उसे सबक सिखाने का काम किया जायेगा। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भी चिन्हीकरण किया। जबकि इसके पूर्व में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में भी अपराध में कमी लाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट, मिनी गुण्डा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad