थाना बबेरु पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के ऊपर पहले से दर्ज है हत्या, चोरी आदि सहित कई मामलें । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 23.03.2024 को थाना बबेरु पुलिस द्वारा गस्त एवं चेकिंग के दौरान एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ वन विभाग के सामने खदरा तालाब के रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है । अभियुक्त के ऊपर पहले से हत्या, चोरी आदि सहित कई मामलें दर्ज है तथा अभियुक्त टॉप-10 सक्रिय अपराधी भी है ।
Editor Prashant Tripathi
24Crimenews
No comments:
Post a Comment