जिला अस्पताल में भर्ती है महिला
बांदा, के एस दुबे । शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती शबनम खातून के लिए गौरव सिंह ने रक्तदान करते हुए उसकी जान बचाई। इस कार्य के लिए शबनम खातून के परिजनों ने गौरव सिंह का आभार्य व्यक्त किया। शहर के खाईपार निवासी शबनम खातून पत्नी साजिद खून की कमी से जूझ रही थी। शबनम के पति साजिद ने सेवर्स आफ लाइफ ब्लड डोनर नेटवर्क के अध्यक्ष सलमान से अपनी पत्नी के लिए खून की मांग की तो सलमान ने अपने सेवर्स आफ लाइफ के वाट्सएप ग्रुप में तुरंत शबनम के लिए रक्तदान करने की अपील वायरल की। ग्रुप में आई अपील को पढ़ कर जरैली कोठी निवासी सेवर्स आफ लाइफ के सदस्य गौरव सिंह पुत्र जयकरण सिंह रक्तदान करने के लिए तैयार हो गए। सलमान खान गौरव सिंह को रक्तदान के लिए जिला अस्पताल ले कर पहुंचे। गौरव ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में शबनम के लिए रक्तदान किया और जान बचाई। गौरव सिंह के द्वारा रक्तदान किये जाने के बाद शबनम के परिजनों ने गौरव सिंह का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment