कहला गांव के बलुवा डेरा में रोटी बैंक ने वितरित किए कपड़े - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, March 24, 2024

कहला गांव के बलुवा डेरा में रोटी बैंक ने वितरित किए कपड़े


 कापी-किताबें और जूते-चप्पल भी गरीबों को दिए गए होली पर्व पर सामान पाकर खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

बांदा, । होली पर्व के ठीक एक दिन पहले रविवार को रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने रविवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के कहला गांव के बलुवा डेरा में गरीबों को कपड़े, किताबे, कापी, जूते और चप्पलों का वितरण किया। त्योहार के मौके पर सामान पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कराहट नजर आई। सभी ने रोटी बैंक पदाधिकारियों की तहेदिल से सराहना की। कहला ग्राम प्रधान ओमप्रकाश के सहयोग से बलुवा डेरा के ग्रामीणों को रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कपड़े, किताबें, जूते-चप्पल का वितरण किया। साथ ही जनपद न्यायालय के पेशकार रहमान अली ने ग्रामीणों को मतदान के बारे में और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया। होली के त्योहार के अवसर पर सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी। ग्रामीणों ने रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मोहम्मद अजहर महामंत्री, मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दननाका, शाहान अली, महेन्द्र पाल, केशकुमार सदस्य के अलावा शेख सादी जमा, रिजवान अली, मोहम्मद शमीम, ग्राम प्रधान कहला ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here