सूनसान स्थानों पर सवारी बनकर ई-रिक्शा चालकों से ई-रिक्शा की लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का थाना मटौंध पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश । पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को व 02 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्तों द्वारा गिरोह बनाकर ई-रिक्शा लूट व चोरी की घटनाओं को दिया जाता था अंजाम । अभियुक्तों द्वारा विगत दिनों थाना मटौंध, थाना कोतवाली नगर व थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से ई-रिक्शा लूट व चोरी की घटनाओं को दिया गया था अंजाम । अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये 04 ई-रिक्शा व चोरी की गई 04 बैट्री बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मटौंध पुलिस द्वारा सवारी बनकर सूनसान स्थानों पर ई-रिक्शा चालकों से ई-रिक्शा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों व 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि विगत दिनों थाना मटौंध, थाना कोतवाली देहात व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई ई-रिक्शा लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा टीम का गठन किया गया था । बता दें कि दिनांक 26.02.2024 को देर शाम अज्ञात अभियुक्त सवारी बनकर क्योटरा चौराहा से एक ई-रिक्शा पर बैठे तथा भूरागढ़ चौकी क्षेत्र में त्रिवेणी बाईपास पहुंच कर अभियुक्तों द्वारा ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर ई-रिक्शा लूट लिया गया था जिसके संबंध में थाना मटौंध पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को आज दिनांक 08.03.2024 को नहर पुलिया मोहनपुरवा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों द्वारा कड़ाई से पूछताछ में बताया गया कि उन्होने दिनांक 26.02.2024 को त्रिवेणी चौराहा मटौंध से एक ई-रिक्शा की लूट, दिनांक 13.02.2024 को करिया नाला थाना कोतवाली नगर से एक ई-रिक्शा की लूट, दिनांक 24.02.2024 को अवन्तीनगर थाना कोतवाली नगर से एक ई-रिक्शा की चोरी, दिनांक 28.02.2024 को आरटीओ चौराहा के पास से एक ई-रिक्शा की लूट तथा दिनांक 17.02.2024 को रामलीला मैदान थाना कोतवाली नगर से ई-रिक्शा से 04 बैट्री की चोरी की घटना को अंजाम दिया था । अभियुक्तों के कब्जे से लूटे/चोरी किए गए ई-रिक्शा, बैट्री व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई है ।
No comments:
Post a Comment