बुंदेलखंड की पहली निजी स्किल यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ शुरू - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, March 17, 2024

बुंदेलखंड की पहली निजी स्किल यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ शुरू

 


बांदा। लखनऊ में पिछले माह हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद अब बुंदेलखंड की पहली निजी स्किल यूनिवर्सिटी का निर्माण शुरू कर दिया गया है। साल 2025 में इसे शुरू करने की योजना है। इस यूनिवर्सिटी के बन जाने के बाद दो हजार लोगों को रोजगार हासिल होगा। फरवरी माह में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था। लखनऊ में हुए इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश भर की प्रस्तावित परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी। इसमें झांसी की भी 134 परियोजनाएं थीं। यह सभी वह प्रोजेक्ट थे, जिन्होंने अपनी इकाई की स्थापना के लिए एमओयू कर सरकार से करार किया था। इसमें गांधी स्किल यूनिवर्सिटी भी शामिल थी। अब इसका निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। यहां ग्वालियर रोड पर अंबावाय में 50 एकड़ जमीन पर विकसित किया जा रहा है। इस पर 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। निवेश मित्र दिनेश सिंह ने बताया कि अगले साल विश्वविद्यालय में प्रवेश लिए जाने लगेंगे। इसके बन जाने से दो हजार लोगों को रोजगार हासिल होगा। यह बुंदेलखंड क्षेत्र की पहली स्किल यूनिवर्सिटी होगी। इसके अलावा अन्य प्रोजेक्ट का काम भी जल्द शुरू होने वाला है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here