बिसंडा थाने में प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
बिलगांव, । बिसंडा थाना परिसर मे होली, रमजान व नवरात्रि और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने की। उन्होंने सभी से आपसी प्रेम भाईचारे के बीच शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारो को मनाए जाने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक श्री शुक्ला ने कहा कि यदि त्यौहार में डीजे बगैर परमिशन के कोई बजाता है और माहौल खराब करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहार को त्योहार की तरह मनाएं तो बेहतर होगा। लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न जानकारी दी। बैठक में थाना क्षेत्र के गांव व कस्बे के लोग मौजूद रहे। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न प्रकार की गाइड लाइन पर चर्चा की। बैठक में पुलिस चैकी बिलगांव उपनिरीक्षक पवन कुमार पांडेय, ओरन पुलिस चैकी उपनिरीक्षक संजय मिश्रा व उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार द्विवेदी आदि पुलिस स्टाफ के अलावा राकेश शर्मा, राजा शुक्ला, रणजीत सिंह, रामदेव यादव, अभिषेक गुप्ता, सुबराती खां, इसरार, राममिलन शिवहरे, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment