ठगी : बुजुर्ग का केसीसी बनवा प्राइवेट कर्मी डकार गया लाख रुपये, बैंक की नोटिस से घपला आया सामने - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, March 17, 2024

ठगी : बुजुर्ग का केसीसी बनवा प्राइवेट कर्मी डकार गया लाख रुपये, बैंक की नोटिस से घपला आया सामने

 


बांदा। वृद्धा पेंशन बनवाने के नाम पर इंडियन बैंक के प्राइवेट कर्मी ने मैनेजर से सांठगांठ करके 70 वर्षीय बुजुर्ग का एक लाख 10 हजार रुपये का फर्जी केसीसी बनवाया और पूरे रुपये डकार गया। बैंक की तरफ से नोटिस घर पहुंचा तो घटना का खुलासा हुआ। पीड़ित वृद्ध ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भी उन्होंने शिकायती पत्र दिया है। जिले के अतर्रा में तहसील क्षेत्र के महुटा गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध अलगोजा पुत्र रामकिशुन ने एसडीएम रावेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव का ही रहने वाला युवक पूर्व में इंडियन बैंक में प्राइवेट तौर पर काम करता था।वर्ष 2020 में उसे वृद्धा पेंशन दिलाने का वादा करते हुए कागज पर अंगूठा लगवा लिया और तत्कालीन बैंक मैनेजर के साथ साठगांठ करते हुए उसका फर्जी केसीसी बनवाया। खाते से एक लाख 10 हजार रुपये निकालकर हजम कर गया। करीब एक साल पहले 19 जून 2023 को इंडियन बैंक शाखा अतर्रा से नोटिस पहुंचा। तब उसे इसकी जानकारी हुई। इसके बाद उसने हस्ताक्षर करने वाले प्राइवेट कर्मी से जानकारी की तो उसने अभद्रता करते हुए भगा दिया। पीड़ित वृद्ध ने बताया कि प्राइवेट बैंक कर्मी इस समय आर्यावर्त बैंक शाखा तुर्रा में प्राइवेट काम करता है। साथ ही बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम रावेंद्र सिंह ने न्याय का भरोसा दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here