थाना कमासिन पुलिस द्वारा अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से 05 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही क्रम मे थाना कमासिन पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.03.2024 को थाना कमासिन पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम जमरेही से एक अभियुक्त को अवैध सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । जबकि दूसरा शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । अभियुक्त के कब्जे से अवैध सूखा गांजा व अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है, जिसके सम्बन्ध में थाना कमासिन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment