Editor Prashant Tripathi 24Crime News
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा म0प्र0 के सतना से लगने वाले अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर की गई चेकिंग । बैरियर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश । म0प्र0 की सतना लोकसभा सीट पर दिनांक 26.04.2024 को होना है मतदान । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 24.04.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा थाना फतेहगंज क्षेत्र में म0प्र0 के सतना जिले से लगने वाले अन्तर्राज्यीय बैरियरों को चेक किया गया
गौरतलब हो कि द्वितीय चरण के लोकसभा चुनाव में म0प्र0 की सतना लोकसभा सीट पर दिनांक 26.04.2024 को मतदान होना है जिसको लेकर बांदा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय बैरियर पर आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा फतेहगंज थाना क्षेत्र में म0प्र0 के सतना जिले से लगने वाले बरछा-गडिया अन्तर्राज्यीय बैरियर, गोरेमऊ अन्तर्राज्यीय बैरियर तथा कल्याणपुर अन्तर्राज्यीय बैरियर को चेक किया गया । इस दौरान बैरियर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि बैरियर पर निरन्तर सतर्कतापूर्वक सघन चेकिंग की जाये ।
उन्होने प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज को निर्देशित किया कि बैरियर ड्यूटी को लगातार चेक किया जाए । बैरियर पर चेकिंग के दौरान यदि कोई संदिग्ध वाहन या व्यक्ति मिलता है तो उस पर कार्यवाही की जाए । चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्री गवेन्द्र पाल गौतम व प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज श्री रामजीत गौड़ उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment