ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना गिरवां पुलिस द्वारा माँ विंध्यवासिनी खत्री पहाड़ मेले में गुमशुदा हुए 02 बच्चों को 01 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना गिरवां पुलिस द्वारा मेले में गुम 02 बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि आज दिनांक 13.04.2024 को थाना गिरवां क्षेत्र में माँ विध्यवासिनी मेले में दो बच्चे 1.आकांक्षा पुत्री ओमकार उम्र 07 वर्ष नि0 नहरी थाना नरैनी जनपद बाँदा व 2.प्रिंस पुत्र प्रदीप उम्र 02 वर्ष नि0 महोखर थाना गिरवां जनपद बाँदा गुम हो गये थे । इसकी सूचना परिजनो द्वारा मेला क्षेत्र मे ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को दी गयी । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा दोनो बच्चों को 01 घण्टे अन्दर बरामद कर उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
No comments:
Post a Comment