Editor Prashant Tripathi 24Crime News
20 अप्रैल 2024 बांदा जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जी के नेतृत्व में भूसा दान महा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज इंद्राणी ब्लॉक ग्राम पंचायत पोहार मे संचालित स्थाई गौशाला ग्राम पंचायत अमलोर निवासी किसान जय करण सिंह ने लगभग 100 कुंतल भूसा दान किया इस मौके में विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे और उन्होंने दान करने वाले किसान को माला पहनकर और अंगवस्त्र पहनकर सम्मानित किया गोपूजन कार्यक्रम भी किया गया किसान जय करण सिंह ने सभी किसानों से अपील की आप सभी भी आ गया
कर अपने क्षेत्र से संबंधित गौशाला में ज्यादा से ज्यादा भूसा दान करें जिससे गौ माता को भूख से बचाया जा सके गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय जी के द्वारा लगातार अनेक सामाजिक कार्य किया जा रहे हैं और इसी के तहत भूसा दान महा अभियान भी किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है
आगे जिला अध्यक्ष ने बताया कि वह रक्षा समिति के द्वारा भी लगातार किसानों के बीच में जाकर भूसा दान की अपील की जा रही है कि आप ज्यादा से ज्यादा गौशाला में जाकर भूसा दान करें क्योंकि गोवंश संरक्षित होने पर किसानों का फायदा हो रहा है इस मौके में गौशाला संचालक नंदकिशोर प्रजापति एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment