16 अप्रैल को कान्हा कुंज मैरिज लाज में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, April 14, 2024

16 अप्रैल को कान्हा कुंज मैरिज लाज में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन


 अयोध्यावासी समाज के गौरव स्व. कल्लूराम गुप्ता की पुण्य तिथि पर 16 अप्रैल 24 को नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कान्हा कुंज मैरिज लाज के संस्थापक सुरेश कान्हा , शंकर बाबू  गुप्ता  द्वारा कान्हा कुंज लाज में किया जा रहा है  सुरेश कान्हा ने बताया की  अपनी पिता की पुण्य तिथि पर सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के सहमति से सदगुरु सेवा नेत्र चिकित्सालय के डा. पंकज गुप्ता व उनकी पूरी टीम के सहयोग से 16 अप्रैल को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है । कान्हा ने बताया की  मरीजों का परीक्षण व उपचार मुहैया कराया जायेगा । सुरेश कान्हा और शंकर बाबू गुप्ता ने बांदा जनपद के सभी नेत्र से संबंधित मरीज 16 अप्रैल 24 को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नेत्र परीक्षण कराने  हेतु इच्छुक लोग अपना आधार कार्ड की फोटो कापी लेकर लोहिया पुल बांदा  के पास स्थित कान्हा कुंज में समय पर   पहुंचने की अपील की है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here