गौशाला में मिले सिर्फ 17 गोवंश बाकी कहीं गायब या गौ तस्करी ,भीषण गर्मी में चरही में पानी नहीं मिला ,ना ही कोई खाने पीने की व्यवस्था मिली - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, April 18, 2024

गौशाला में मिले सिर्फ 17 गोवंश बाकी कहीं गायब या गौ तस्करी ,भीषण गर्मी में चरही में पानी नहीं मिला ,ना ही कोई खाने पीने की व्यवस्था मिली

Editor Prashant Tripathi 24Crime News

जसपुरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मडोली में संचालित अस्थाई गौशाला में जाकर देखा गया कि सिर्फ गौशाला में 17 गोवंश मिले बाकी गोवंश गायब या गौ तस्करी

आज विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ विभिन्न गौशालाओं का भ्रमण किया इस ग्राम पंचायत में देखा कि इस गौशाला में सिर्फ 17 गोवंश मिले बाकी नहीं मिले ग्राम पंचायत सचिव को फोन करके बताया गया और जानकारी ली गई की गोवंश कहां है ग्राम पंचायत सचिव कोई जानकारी नहीं दे पाए उन्होंने कहा हमारी कोई जानकारी नहीं है यह कैसे हो सकता है कि एक जिम्मेदार पंचायत सचिव को गौशाला के विषय में जानकारी ना हो गौशाला में कितने गोवंश हैं या नहीं है यह तो बहुत बड़ा घोटाला समझ में आ रहा है इसमें जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए ऐसी स्थिति में विभिन्न गौशाला मिल रही हैं


जो की वहां पर देखा गया कि भीषण गर्मी में भी गोवंश के पीने वाले चरही में एक भी पानी की बूंद नहीं मिली जिससे आप समझ सकते हैं गोवंशों की क्या हालत से गुजरती हैं

गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति जानकारी देते हुए बताया कि गौ रक्षा समिति की पदाधिकारी लगातार जिले में विभिन्न गौशाला में भ्रमण किया जा रहा है भीषण गर्मी को देखते हुए क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी आदेश कर चुके हैं कि गोवंशों को बाहर नहीं छोड़ा जाएगा और जिस गोवंश को बाहर छोड़ने पर एक्सीडेंट मामले बढ़ जाते हैं और गोवंश की मृत्यु ज्यादा संख्या में होती है क्योंकि गोवंश अन्ना होने पर आम जनमानस को भी खतरा महसूस होने लगता है इसको देखते हुए गोवंश को परमानेंट गौशाला में रखने के लिए आदेशित किया गया है




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here