देवरी(सागर) 2 करोड़ से अधिक लागत की सड़क, 6 माह में कई स्थानों पर हुई क्षतिग्रस्त - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, April 24, 2024

देवरी(सागर) 2 करोड़ से अधिक लागत की सड़क, 6 माह में कई स्थानों पर हुई क्षतिग्रस्त


 

पत्रकार रामबाबू पटैल

 लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार का केंद्र देवरी(सागर) -: देवरी विकासखंड के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार पद्धति से रहली गौरझामर मार्ग से ग्वारी टोला खोड़ी सिमरिया मार्ग का निर्माण कराया गया था जिसकी लंबाई 2.907 किमी, कार्य की लागत 246.39 लाख एवं प्रशासनिक स्वीकृति 379.4 लाख रुपए है।उक्त सड़क का निर्माण राघव कंट्रक्शन सागर द्वारा किया गया था सड़क महज 6 महीने पूर्व ही बनाई गई है। उक्त सड़क के निर्माण के बाद से ही सड़क सड़क उखड़ने का काम प्रारंभ हो गया था बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग सड़क निर्माण में किया गया था जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई थी लेकिन ग्रामीण की आपत्ति को दरकिनार करते हुए ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से सड़क का निर्माण कार्य हो जाने के बाद भुगतान की प्रक्रिया लगातार जारी रही जिसके चलते बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन सड़क बनाई गई। उक्त सड़क कई स्थान पर क्षतिग्रस्त हो गई है सड़क तय मापदंड के अनुसार नहीं बनाई गई है।सड़क के दोनों और जो पटरी का निर्माण करना था वह भी नहीं हुआ है कहीं-कहीं मुरम डाल दी गई है तो कही लंबी दूरी तक सड़क की पटरी का निर्माण तक नहीं कराया गया है। यानी 2 करोड़ से अधिक की लागत की सड़क में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। स्थिति यह है कि डमाल की मोटाई तक नहीं है और वाहन निकलते हैं तो सड़क दब जाती है कई स्थानों पर सड़क उखड़ गई है उक्त मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मामले में जांच कराई जानी चाहिए एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री को उक्त संबंध में जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। विभाग के अधिकारी कर रहे समझौता ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी जिसके बाद शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर उक्त सड़क का निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की गई और ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया गया लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार मचा कर रखे हुए हैं और लगातार गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं जिसके चलते ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के निर्माण को लेकर कई वर्षों तक इंतजार करना पड़ा लेकिन जब सड़क का निर्माण हुआ तो बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन है जिसके चलते लगातार सड़क का स्थान पर उखड़ रही है हाल घटिया निर्माण की तस्वीर बयां कर रहा है।

 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here