जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर
भुवनेश्वर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने रविवार को 2 लोकसभा सीटों और 8 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। संबलपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने उम्मीदवार बदल दिया है। इसी तरह बारपाड़ा और खाड़पाड़ा विधानसभा में भी उम्मीदवार बदल गये हैं.लोकसभा चुनाव 2024 सीट उम्मीदवार चुनाव की तिथि
हालाँकि, पहले पार्टी ने संबलपुर सीट के लिए दुलाल चंद्र प्रधान के नाम की घोषणा की थी, वहीं अब पार्टी ने उनकी जगह नागेंद्र प्रधान की घोषणा की है। इसी तरह सुरेश महापात्र कटक से लोकसभा उम्मीदवार बने हैं. उधर, बारीपदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार बदल दिया है. टीम ने बादल हेम्ब्रम की जगह प्रमोद कुमार हेम्ब्रम को टिकट दिया है. इसी तरह खड़पाड़ा में मनोज कुमार प्रधान की जगह पार्टी ने बैजयंती मोहंती को टिकट दिया है.
No comments:
Post a Comment