कलेक्टेट स्थित महर्षि बामदेव सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्टेट की लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, April 15, 2024

कलेक्टेट स्थित महर्षि बामदेव सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्टेट की लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।

 

Editor Prashant Tripathi 24Crime news 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित महर्षि बामदेव सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट की लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र का पुनः गहनता से निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें फर्नीचर, पेयजल, रैम्प, छाया, लाइट आदि की व्यवस्थाओं को चेक कर लें, इसके साथ ही मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार का पोस्टर, लेख, चित्र आदि नही लगा होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट के साथ बीएलओ एवं लेखपाल (सुपरवाइजर) भी बूथों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चेक करें और जिन बूथों पर यदि कोई कमी हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होंने सेक्टर एवं जोनल मजिस्टेªटों को निर्देश दियेे कि सेक्टर मजिस्टेªट की हैण्डबुक एवं पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का भली-भांति गहनता से अध्ययन कर लें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी तीन दिन के अन्दर अपने-अपने बूथों का गहनता से निरीक्षण कर बूथों पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित होने का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करायें।


उन्होंने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट को निर्देश दिये कि ईवीएम मशीन के संचालन एवं बैलेट एवं कन्ट्रोल यूनिट से जोडने से लेकर मशीन को सील करने तथा अन्य प्रक्रिया का भी गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, जिससे कि मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार की समस्या होने पर पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक जानकारी/मदद उपलब्ध करा सकें। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के दिन सेक्टर मजिस्टेªट अपने-अपने सभी बूथों पर प्रातः दो घण्टे मेें निरीक्षण करेंगे तथा मतदान केन्द्र पर अपने समक्ष माॅकपोल भी करायेंगे तथा माॅकपोल कराने सहित एमपीएस ऐप के माध्यम से दो-दो घण्टे में मतदान प्रतिशत से सम्बन्धित सूचना भी उपलब्ध करायेंगे, इसके लिए एमपीएस ऐप के संचालन के सम्बन्ध में तथा ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान गहनता से जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, समस्त उप जिलाधिकारी तथा जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here