जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर
गौतम
24 क्राइम न्यूज़ एटा
एटा चलती बाइक के ऊपर अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा 28 वर्षीय महिला की हुई मौत एक 6 वर्षीय मासूम सहित दो लोग घायल थाना मारहरा क्षेत्र का मामला थाना मार्ग क्षेत्र के गांव मेहनी निवासी कैलाश चंद्र पुत्र इंद्रसिंह अपनी भाभी अर्चना 6 वर्षीय भतीजे दिव्यांश को बिठाकर मारहरा जा रहे थे तभी गांव से 200 मीटर दूरी पर गैस गोदाम समीप ऑटो अनियंत्रित होकर चलती बाइक पर पलट गया जिसमें यह तीनों लोग घायल हुए तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से इनको मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उपचार के दौरान महिला अर्चना देवी को मृत घोषित कर दिया है मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं 6 वर्षीय मासूम सहित कैलाश का मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में चल रहा है उपचार पूरा मामला एटा थाना मारहरा क्षेत्र का है
No comments:
Post a Comment