307 के मुल्जिम के ऊपर,पुनः उसी को मारने की कोशिश करने के आरोप। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, April 10, 2024

307 के मुल्जिम के ऊपर,पुनः उसी को मारने की कोशिश करने के आरोप।


 

बांदा – आज दिनांक 10 अप्रैल को रामसती बेवा कपूर सिंह निवासी गंगा पुरवा थाना गिरवा,पीड़ित परिवार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा पहुंची- जहां पर पीडिता ने लिखित ज्ञापन देते हुऐ रूबरू हुए 307 के मुल्जिमों के उपर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा लड़का सुनील दिनांक 2.4.2024 को मौसम खराब होने की वजह से उखडा चना सईका को सुरक्षित करने,ढाकने खेत जा रहा था। समय रात्रि 10.30 बजे गांव का नरेन्द्र पुत्र सूरज सिंह ने जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर गोली मार दिया जो पेट मे छेद कर निकल गयी जिसको बांदा मेडिकल

कालेज लाये और गम्भीर स्थिति में कानपुर रिफर कर दिया। जिस पर पीड़िता ने थाना गिरवां मे अ0सं0 0096/2024 में दिनांक 5.4.2024 को रपट दर्ज करायी जिसकी धारा 307, 504, 506 आई०पी०सी० मे दर्ज है।

जब प्रार्थिया का लड़का कानपुर से इलाज करा कर वापस आने पर अभियुक्त नरेन्द्र तमंचा लेकर अज्ञात दो लोगों के साथ दरवाजे मे खड़ा होकर पुनः गाली गलौज करता है और धमकी देते हुए जब जान से मार देने की धमकी देता है,तभी जेल जाउंगा और दिन रात बराबर जान से मारने को ताकता है। जिससे पीड़िता और परिवार की जान का खतरा हमेशा बना रहता है। कतिपय अभियुक्त को जेल न भेजा गया तो अवश्य गम्भीर घटना कर देगा।

पीड़िता की मांग है अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा जाये,पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here