35 लाख की साइबर ठगी, 21 लाख से खेल लिया ऑनलाइन गेम, जांच के घेरे में यूको बैंक के कर्मचारी - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, April 10, 2024

35 लाख की साइबर ठगी, 21 लाख से खेल लिया ऑनलाइन गेम, जांच के घेरे में यूको बैंक के कर्मचारी


 कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग के खाते से 35 लाख रुपये निकाले जाने के मामले में पुलिस को एक अहम जानकारी हासिल हुई है। आरोपी ने ठगी के 35 लाख रुपये में से 21 लाख रुपये ऑन लाइन गेम के खर्च कर दिए। मामला संज्ञान में आने के बाद विवेचक ने आरोपी से जेल में पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए हैं।

यूको बैंक पनकी ब्रांच के कर्मचारियों ने भौंती प्रतापपुर सचेंडी निवासी 82 वर्षीय भगवान दास अवस्थी के खाते से 35 लाख रुपए उड़ा दिये थे। पनकी पुलिस ने बुजुर्ग किसान की तहरीर पर बैंक के चार कर्मचारी शशांक दीक्षित, अनिल कुमार शुक्ला, पीयूष पांडेय, बैंक के कैशियर और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी

आरोपियों पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में पनकी पुलिस ने जांच की पता चला कि पीयूष पांडेय ने रकम इधर उधर की है। पुलिस ने पीयूष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विस्तृत जानकारी के लिए आरोपी से पूछताछ की गई है

इंस्पेक्टर पनकी रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पीयूष ने ठगी के 35 लाख रुपये में से 21 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग में उड़ा दिए थे। जानकारी मिलने पर बुधवार को इंस्पेक्टर ने कोर्ट से आदेश लेकर जेल में आरोपी पीयूष से पूछताछ की। जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां होंगी।


किसान भगवान दास ने बताया कि हाल ही में खेत बेचने पर उन्हें 35 लाख रुपए मिले थे। उन्होंने यूको बैंक की पनकी गंगागंज ब्रांच में पूरे रुपए जमा कर दिए थे। बैंक कर्मचारी शशांक दीक्षित, अनिल कुमार शुक्ला, पीयूष पांडेय, कैशियर और दो अन्य लोगों ने झांसा दिया कि बैंक आपको सीनियर सिटीजन के नाते अधिक ब्याज देगी।

आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने उनसे कई चेकों में साइन कराकर अपने पास रख दिया। इसके साथ ही एक दस्तावेज देते हुए कहा कि आपकी एफडी हो गई है। साथ ही यह भी हिदायत दी कि किसी को बताना नहीं। कुछ दिन उन्होंने बैंक स्टेटमेंट चेक कराया, तो पता चला कि अकाउंट से पूरी रकम निकल चुकी है।

विवेचना के दौरान 21 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग में हारने की बात सामने आई है, पुलिस ने जेल में बंद पीयूष से पूछताछ की है। जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां होंगी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here