Editor Prashant Tripathi 24Crime News
चित्रकूट के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का जनसंपर्क अभियान प्रात: अतर्रा स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से प्रारम्भ होकर कर्वी होते हुए प्रात: 10 बजे ग्राम भिटारी पहुंचा जहां पूर्व से प्रतीक्षा कर रहे
सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने अपने युवा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और भारी संख्या में समर्थकों के साथ
बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने जनसंपर्क की औपचारिक शुरुवात की जो ग्राम नौबस्ता, बबुरी, मुर्का, कोल मजरा, अरवारी मोड, मनका, गाहुर, कोनिया, डोडा माफी, गोइया कला, पनहाई, सेमरा, कल्छिहा, होते हुए परदवां में समाप्त हुआ। आज के इस मैराथन जनसंपर्क कार्यक्रम में 15 ग्रामों को कवर करते हुए हजारों लोगों से संपर्क किया गया। अपार जनसमर्थन के लिए मयंक द्बिवेदी ने उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया।
चित्रकूट और कर्वी क्षेत्र की लोकल स्तर की समस्याओं, कृषकों की सिंचाई समस्या, नदियों में पुल निर्माण कार्यों, स्वास्थ और शिक्षा संबधी बुनियादी समस्याओं को जाना समझा तथा आश्वासन दिया कि यदि जनता ने बांदा चित्रकूट की लोकसभा के प्रतिनिधित्व का अवसर दिया तो समस्याओं का अविलंब निस्तारण होगा और यह जन सेवक पूरे पांच साल जनता के बीच रह जन जन की सेवा करेगा।
No comments:
Post a Comment