लोकसभा क्रमांक 5 निर्वाचन क्षेत्र सागर से लक्ष्मी पटेल ने ओबीसी क्रांति सेना और पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड के गठबंधन से चुनावी नामांकन फार्म जमा किया - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, April 21, 2024

लोकसभा क्रमांक 5 निर्वाचन क्षेत्र सागर से लक्ष्मी पटेल ने ओबीसी क्रांति सेना और पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड के गठबंधन से चुनावी नामांकन फार्म जमा किया


पत्रकार रामबाबू पटैल

सागर-:  लोकसभा कृमांक 5 निर्वाचन क्षेत्र सागर से लक्ष्मी कुशवाहा ने ओबीसी क्रांति सेना और पिछड़ा समाज पार्टी चुनावी नामांकन फार्म जमा किया यूनाइटेड के गठबंधन से  अवसर पर प्रत्याशी लक्ष्मी कुशवाहा ने कहा :- कि हमारा सागर क्षेत्र और बुंदेलखंड क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, में काफी पिछड़ा हुआ है सागर की उन्नति एवं सागर की शिक्षा के लिए महान दानी सर हरि सिंह गौर साहब ने विश्व विद्यालय बनाकर सागर और बुंदेलखंड को दान कर एक आशा रूपी दीपक जलाया था जिसे यहां के भ्रष्ट राजनीतिक दलों और राजनेताओं द्वारा शिक्षा माफियाओं को लाभ पहुंचाने के आशय से उस दीपक को बुझा दिया जिस कारण हमारा बुंदेलखंड क्षेत्र शिक्षा में फिर पिछड़ गया बिना शिक्षा के बुंदेलखंड में बेरोजगारी गरीबी भुखमरी फैल रही है और बुंदेलखंड के लोग बाहर जाकर मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं। अगर मैं इस चुनाव में जीतती हूं तो बुंदेलखंड में शिक्षा रोजगार की मशाले जलाऊंगी आज मेरे साथ सभी वर्गों के गरीब शोषित ,वंचित ,मानवतावादी व्यक्तियों का समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त है और लक्ष्मी कुशवाह जी ने यह भी कहा कि वर्तमान में दोनों राजनीतिक दलों के व्यक्ति प्रदेश से बाहर के हैं कोई महाराष्ट्र तो कोई उत्तर प्रदेश का है। 



क्या सागर में योग्य प्रत्याशी का अभाव है ? इस कारण मैं इस चुनाव में स्थायित्व के आधार पर सागर की लाज बचाने के लिए खड़ी हुई हूं इस अवसर पर ओबीसी क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिंह ठाकुर जी पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष पूरन सिंह लोधी जी,पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड प्रदेश महासचिव शारदा पटेल, संजय पटेल पटकुई वरारू,प्रमोद यादव, एडवोकेट दिनेश चौरसिया,एडवोकेट सुधीर गुरु,एडवोकेट सुरेश चौधरी, एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव, एडवोकेट एचपी पटेल,एडवोकेट डीपी पटेल,एडवोकेट दिनेश कुमार पटेल, एडवोकेट महेंद्र कुमार तिवारी,एडवोकेट महेश दुबे,एडवोकेट तुलसीराम चढार, एडवोकेट के.के यादव,एडवोकेट मनोज यादव,राहुल लोधी सुर्खी,एडवोकेट अनुराधा जैन,एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव, एडवोकेट सुरेश कुमार पटेल,हरगोविंद पटेल,श्यामलाल पटेल,अनुष्का पटेल, संजीवनी पटेल,एडवोकेट महेंद्र प्रजापति, एडवोकेट कमलेश ठाकुर,लक्ष्मी पटेल तिली,कोमल पटेल तिली,कमलेश सिंह ठाकुर मकरोनिया,एडवोकेट जितेंद्र सिंह ठाकुर,एडवोकेट के.पी पटेल,एडवोकेट अरविंद पटेल,शुभम बंसल जिला अध्यक्ष बंसल समाज,नीरज पटेल राष्ट्रीय आदर्श कुशवाहा महासभा नगर अध्यक्ष,एडवोकेट अरविंद राजपूत,सरस्वती पटेल,अजीत यादव,मोनू यादव,यशवंत पटेल,सुरेश पटेल,राकेश पटेल,सुनील सेन,नंदू पटेल,गनेश पटेल,रामचरण पटेल,दयाली पटेल,राजेंद्र सिंह लोधी,रजनी लोधी,देवकी प्रसाद पटेल,लखन पटेल,सनी पटवा,अभिषेक कुशवाहा,यशोदा कुशवाहा ओबीसी क्रांति सेना जिला आर्यन पटेल,सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here