Editor Prashant Tripathi 24Crime News
सुनील सक्सेना मीडिया प्रभारी(सेवर्स ऑफ लाइफ) ने अवगत कराया की आज गीता गुप्ता नाम की महिला का ऑपरेशन होना था, किन्तु शरीर मे खून की कमी की वजह से ऑपरेशन रुका हुआ था। ऐसे मे परिजनों द्वारा संस्था से सम्पर्क करने पर 59 वर्षीय संस्था के नियमित रक्तदाता सजल कुमार रेंडर जी ने रक्तदान करने की इच्छा व्यक्त की और तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। यह सजल जी का 28वां रक्तदान था। इस उम्र मे भी उनका ये जज्बा एक प्रेरणास्रोत है। संस्था ने उनका आभार व्यक्त किया। रक्तदान पश्चात् मरीज के परिजनों ने भी संस्था और रक्तदाता का आभार व्यक्त किया।
रक्तदान के समय सलमान खान (अध्यक्ष सेवर्स ऑफ लाइफ) अभय सिंह (सचिव सेवर्स ऑफ लाइफ) मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना(सेवर्स ऑफ लाइफ)बांदा ब्लड बैंक के प्रमोद द्विवेदी पीआरओ, प्रमोद यादव लैब टेक्नीशियन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment