पत्रकार रामबाबू पटैल 24 क्राइम न्यूज़
देवरी कलां:-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित स्व.राधाचरण चौबे की 95 वीं पुण्यतिथि सोमवार को महाकाली बार्ड स्थित गांधी मंदिर प्रांगण में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते हुए मनाई गई पुण्यतिथि पर उपस्थित आस एक उम्मीद सामाजिक संस्था के अध्यक्ष संजय बृजपुरिया ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की ही देन है कि हम सब आज गुलामी की दास्तां से मुक्त होकर आजाद होने पर फक्र महसूस कर रहे हैं। इन स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करना हम सभी का कर्तव्य है देवरी में गांधी भक्त राजू दीक्षित एक ऐंसे व्यक्ति हैं जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम को जिंदा किये हैं गुड्डू लोधी ने कहा कि, 'वीर क्रांतिकारियों एवं सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदान के कारण देश को आजादी मिली इस इतिहास को भावी पीढ़ी के समक्ष समय समय पर अवगत कराते रहना चाहिए अनिल मिश्रा 'ने कहा कि, 'आज स्वतंत्रता सेनानी स्व.चौबे जी हमारे मध्य नहीं हैं, लेकिन उनके सिद्धांत आज भी जीवंत हैं।' सुभाष चौबे ने कहा कि, 'यह गौरव की बात है कि देवरी विधानसभा में तमाम लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में जंग लड़ी, उसमें एक पं.राधाचरण चौबे की भी भूमिका सराहनीय रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.चौबे को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करने वालों में रूपनारायण मुढोतिया,सुधीर श्रीवास्तव,बद्री प्रसाद विश्वकर्मा,रामकिशोर कुढेरिया,अभय चौबे,संतोष चौबे,बालमुकुंद सोनी,सतीश राजौरिया,संजय चौरसिया,उमेश पलिया,अरविंद शांडिल्य,सत्यनारायण मिश्रा,रमन बारोलिया,चंद्रशेखर दुबे,गौरव पांडे,गिरजा रजक,कलू रजक,चंद्रशेखर रजक,आलोक चौबे,शालिनी चौबे,मुक्ता चौबे,रीता चौबे,आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment