ट्रैक्टर ट्रालियों में सवारियों को ना बैठाया जाए= एआरटीओ शंकर जी सिंह
बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में पीटीओ राम सुमेर यादव के द्वारा चेकिंग अभियान चला कर ट्रैक्टर ट्रालीयोऺ जिसमें सवारियों को बैठाकर मंदिरों एवं अन्य क्षेत्रों में ले जाया जाता है चैकिंग की गई। इसमें उनके द्वारा तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर उन पर बैठी हुई सवारियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थान में जहां उनको जाना था भेजा गया और हिदायत दी गई ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग सवारी के ढोने में ना किया जाए कभी भी किसी भी प्रकार की अप्रिय कोई दुर्घटना घट सकती है। एआरटीओ शंकर जी सिंह ने अवगत कराया की इस प्रकार का चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा ट्रैक्टर ट्रालियों का प्रयोग कृषि कार्यों के लिए ही किया जाए सवारी के ढोने में इनका उपयोग न किया जाए अगर कोई भी इसका गलत प्रयोग करता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और ट्रैक्टरों को सीज कर दिया जाएगा।
पी टी ओ रामसुमेर यादव ने अवगत कराया की कल चेकिंग के दौरान 6 ओवरलोड ट्रैकों को बिसंडा थाने में एवं 3 ट्रैकों को मंडी समित चौकी कालूकुआं में सीज की कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment