Editor Prashant Tripathi
24Crime news
दिनांक 15/04/2024 से 18/04/2024 तक भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में चल रहे स्काउट और गाइड प्रशिक्षण में दिनांक 15/04/2024 को प्रशिक्षण के लिए प्रवेश शिविर का प्रारम्भ हुआ है | इस प्रशिक्षण में स्काउट/गाइड शिक्षा के लिए छात्र/छात्राओं का चयन किया गया | तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वजारोहण से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराई गई |
इसी क्रम में सर्वप्रथम प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, झण्डा गीत के बाद बच्चों को प्रतिज्ञा दिलवाई गई एवं स्काउट/गाइड के इतिहास से सम्बंधित जानकारी दी गई | दूसरे दिन दिनांक 16/04/2024 को बच्चों को स्काउट ध्वज फहराकर स्काउट के नियमों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही यह भी जानकारी दी गई की आपातकालीन स्थिति में होने पर ‘फस्टएड’ कैसे करें एवं स्वयं को कैसे सुरक्षित करें |
विभिन्न आपदाओं से बचने के विभिन्न उपायों की जागरूकता उपलब्ध कराई | कभी जंगलों में आप फँस जाए ऐसी स्थिति में रहकर जंगलों में अपना जीवन-यापन कैसे करें | बिना बर्तन के भोजन कैसे बनाएं? आवश्यकता पड़ने पर, घायल होने पर वनस्पतियों, जड़ी बूटियां का उपयोग कर उपचार करना सीखना, देश के लिए समर्पण की भावना विकसित करना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है | अपने आप को आदर्श नागरिक कैसे बनाएं एवं आदर्श नागरिक बनने के उद्देश्यों की जानकारी दी गई |
प्रशिक्षण में बायाँ हाथ क्यों मिलाया जाता है, इनके कारण बताए गए | जिसमें श्री शिवप्रताप सिंह पाल (सहा० प्रादे० संग० कीम०) चित्रकूट धाम मंडल, श्री कुलदीप श्रीवास (स्काउट मास्टर, जिला संस्था- बाँदा), वेद प्रकाश (स्काउट मास्टर, भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी) गाइड प्रशिक्षक श्रीमती स्मिता द्विवेदी (डी.ओ.सी गाइड, जिला संस्था (बांदा), प्रियांशी गाइड कैप्टन (भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी) आदि उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment