Editor Prashant Tripathi 24Crime News
बांदा। रामनवमी पर शहर में भव्यता के साथ शोभा यात्रा एवं जुलूस निकला। राममय वातावरण का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सदर विधायक प्रकाश दिवेदी आकर्षण का केंद्र रहें वहीं पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित गुप्ता बासू इस भव्य आयोजन को आकर्षण का जमा पहना चार चाँद सा लगा दिया। भगवा रंग से सराबोर रामभक्तों पर फूल की वर्षा कराई गई। इस दौरान शहर के लोगों ने आकाशीय नज़ारे का जमकर लुत्फ़ उठाया ।
समूचा शहर जय श्रीराम के नारों के साथ गूंजता रहा । शहर की सभी प्रमुख सड़कें भगवा रंग से रंगी नजर आयीं । डीजे व ढोल नंगाडो के बीच रामभक्तों का उत्साह चरम पर रहा । जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। शाम को रामलीला मैदान से शुरू हुआ रामनवमी जुलूस देर शाम तक जारी रहा। वही लोगो ने जगह जगह रामभक्तो के लिए लंगर का इंतजाम किया गया। जुलूस में रामसीता, हनुमान की झांकियां जुलूस की शोभा बढाती रही। रामझाकी के साथ
लोग डीजे की धुन में नाचते गाते नजर आए । वही पालिका प्रतिनिधि अंकित बासू ने बता पिछले कई सालों से आज के दिन भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है। जिसमे सभी शहर वाले 100 झांकियां लेकर आते है जिसका पूरे शहर में भ्रमण होता है। कम से कम एक लाख लोग शामिल होते है। जुलूस में पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रही । शहर के हर चौराहे गली में पुलिस मुस्तैद दिखी। पुलिस ने ड्रोन और छतों पर भी अपने डेरा डालें रखा।
No comments:
Post a Comment