संचारी रोग नियंत्रण अभियान-जनपद बांदा ‘‘दूर हो संचारी रोग,यदि मिले आप का सहयोग - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, April 19, 2024

संचारी रोग नियंत्रण अभियान-जनपद बांदा ‘‘दूर हो संचारी रोग,यदि मिले आप का सहयोग


Editor Prashant Tripathi 24Crime News 

आज दिनांक 19.04.2024 को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की मिडराउण्ड प्रगति समीक्षा बैठक रानी दुर्गावती सभागार विकास भवन में जिला  अधिकारी महोदया, श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को ग्रामों में नालियों की सफाई, झाडियों की कटाई एवं जलभराव निस्तारण में राज्य औसत से कम प्रगति पाये जाने पर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक करने एवं ए0डी0ओ0 पंचायत से स्पष्टीकरण लेने  हेतु निर्देशित किया गया  एवं जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकरियों को निर्देशित किया गया कि ग्रामों में साफ-सफाई हेतु सफाई अभियान कार्य योजना बनाकर कराया जाये। जिसमें समस्त ग्रामों में कार्ययाजना के अनुसार एक ग्राम में 5.5 वर्कर लगाये जायें। 

       शिक्षा विभाग -  जिला वेशिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया की समस्त विद्यालयों में अभियान चलाकर बच्चों का लू एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचाव , एवं हीट वेव से बचाव  के विषय में जानकारी दी जााये।


 बाल विकास संेवा पुष्टाहार विभाग- जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त सी0डी0पी0ओ0 एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों की समीक्षा बैठक  ले कर कार्य में सुधार करना सुनिश्ति करे जिन आंगनवाडियों के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है उनको हटाने के निर्देश दिये गये।

 स्वास्थ्य विभाग- समस्त अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशि किया गया कि आशाओं की समीक्षा बैठक लेकर कार्य में सुधार करना सुनिश्चित करें एवं जिन आशाओं के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है उनको नोटिस दे कर सेवा समाप्त की जाये। 



    उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय, श्री वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ संख्य, अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय कुमार, डा0 आर0एन0 प्रसाद, डा0 डी0सी0 दोहरे , नोडल अधिकारी वी0बी0डी0 बांदा डा0 मुकेश पहाडी, जिला मलेरिया अधिकारी, श्रीमती पूजा अहिरवार, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार, श्री प्रदीप कुमार, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री विजय बहादुर, एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,  रीजनल कोआर्डिनेटर पाथ डा0 रविराज सिंह चौहान, एस0एम0ओ0 डब्ल्यू0 एच0ओ0, डी0एम0सी0 यूनीसेफ, पी0पी0एस0 श्री नरेन्द्र कुमार समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशषी अधिकारी, सतस्त ए0डी0ओ0 पंचायत, समस्त अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बी0पी0एम0, बीसी0पी0एम0 ने प्रतिभाग किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here