Editor Prashant Tripathi
24Crime News
बांदा - स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा में स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० दीपाली गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का निर्देशन डॉ० सबीहा रहमानी द्वारा किया गया। रैली में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा जन-जन को विभिन्न नारे एवं स्लोगन का प्रयोग एवं जागरूक करते हुए नगरपालिका परिषद बांदा से जिला परिषद चौराहे तक पहुंची। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
वही खानकाह इंटर कॉलेज में रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव में जनता की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालयों से रैली निकाली गई खानकाह इंटर कॉलेज बांदा में रैली का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य शहाना खान के द्वारा किया गया हाथों में बैनर एवं तख्ती लिए छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाताओं को 20 मई को अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई साथ ही साथ पूरे प्रदेश में जनपद बांदा को सर्वाधिक मत प्रतिशत करने का रिकॉर्ड भी बनाना है समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा आधा दर्जन मोहल्ले के घरों में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की इस अवसर पर जमीर अहमद खान, कृष्णकांत पांडे ,शाहिद वली खान, मोहम्मद बाकर , तारिक मंसूर खान, अजीत सिंह, वासिफ खान ,परवेज आगा भारती ,यासमीन, तरन्नुम, शाहरुख अली सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment