फतेहपुर-विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार साफ-सफाई कार्य का औचक निरीक्षण, विकास खण्ड-बहुआ की ग्राम पंचायत शाह, करसवां, बंवारा एवं सामियाना में उपेन्द्र राज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किया गया। शासन द्वारा निर्धारित माह-अप्रैल में विशेष संचारी रोग अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में रोस्टर/कार्य योजना बनाकर गांव की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा एवं चूना छिड़काव आदि कार्य कराया जा रहा है। इसके अनुपालन में विकास खण्डवार ग्राम पंचायतों की कार्य योजना तैयार करायी गयी। इसमें ग्राम पंचायत शाह में सफाई कर्मचारी राजकुमार, वीरेन्द्र, पंकज एवं कमलेश, ग्राम पंचायत करसवां में शिवभोला, सम्पतिया, सुमुख, राजजियावन, छोटेलाल, सतेन्द्र बहादुर, सुनीता देवी, ग्राम पंचायत बवांरा में लक्ष्मीनिधि, अंकुर, मुन्नीलाल, मनोज कुमार एवं सुमन देवी और सामियाना ग्राम पंचायत में रामसजीवन, रोशनलाल, अनुराग, रवीकान्त, संगीता और हिमांशू, सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई एवं झाड़ियों की कटाई आदि कार्य करते हुए मिले। ग्राम पंचायत करसवां में सफाई कर्मचारी शिव भोला एवं ग्राम पंचायत-सामियाना में सफाई कर्मचारी रोशन लाल का सफाई कार्यों में लापरवाही करने के कारण 01 दिन का वेतन बाधित कर दिया गया है।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Wednesday, April 10, 2024
Home
उत्तरप्रदेश
गांवों में कराया गया एंटी लार्वा का छिड़काव:अधिकारियों ने गैर हाजिर मिले सफाई कर्मियों का रोका वेतन
गांवों में कराया गया एंटी लार्वा का छिड़काव:अधिकारियों ने गैर हाजिर मिले सफाई कर्मियों का रोका वेतन
फतेहपुर-विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार साफ-सफाई कार्य का औचक निरीक्षण, विकास खण्ड-बहुआ की ग्राम पंचायत शाह, करसवां, बंवारा एवं सामियाना में उपेन्द्र राज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किया गया। शासन द्वारा निर्धारित माह-अप्रैल में विशेष संचारी रोग अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में रोस्टर/कार्य योजना बनाकर गांव की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा एवं चूना छिड़काव आदि कार्य कराया जा रहा है। इसके अनुपालन में विकास खण्डवार ग्राम पंचायतों की कार्य योजना तैयार करायी गयी। इसमें ग्राम पंचायत शाह में सफाई कर्मचारी राजकुमार, वीरेन्द्र, पंकज एवं कमलेश, ग्राम पंचायत करसवां में शिवभोला, सम्पतिया, सुमुख, राजजियावन, छोटेलाल, सतेन्द्र बहादुर, सुनीता देवी, ग्राम पंचायत बवांरा में लक्ष्मीनिधि, अंकुर, मुन्नीलाल, मनोज कुमार एवं सुमन देवी और सामियाना ग्राम पंचायत में रामसजीवन, रोशनलाल, अनुराग, रवीकान्त, संगीता और हिमांशू, सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई एवं झाड़ियों की कटाई आदि कार्य करते हुए मिले। ग्राम पंचायत करसवां में सफाई कर्मचारी शिव भोला एवं ग्राम पंचायत-सामियाना में सफाई कर्मचारी रोशन लाल का सफाई कार्यों में लापरवाही करने के कारण 01 दिन का वेतन बाधित कर दिया गया है।
Tags
# उत्तरप्रदेश

About 24CrimeNews
उत्तरप्रदेश
Labels
उत्तरप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment