नीलेश विश्वकर्मा जिला ब्यूरो
24 क्राइम न्यूज़ दमोह
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत,तेजगढ़ हायरसेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत अखिलेश अठया पिता धीरज अठया ने 12वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जिससे तेजगढ़ संकुल का नाम रोशन किया हैं।जिसमे प्रथम स्थान अखिलेश अठया ने प्राप्त किया है।एव द्वतीय स्थान समरीन मनिहार,एव तृतीय स्थान राजा सिंह लोधी ने प्राप्त किया है।जिनको तेजगढ़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने व तेजगढ़ छेत्र के लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।एव इनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाये की है।ग्राम पंचायत हिनोति निवासी अखिलेश अठया, ने बताया कि12वी कक्षा में 87.6% अंक अर्जित कर गांव का नाम रोशन किया अठया ने बताया कि इस सफलता में श्रेय देने में मेरे पिताजी धीरज आठिया एवं साल की शिक्षकों को जाता है जिन्होंने समय पर मार्गदर्शन दिया छात्र द्वारा बताया गया कि मेरे पिताजी धीरज अठया होमगार्ड सैनिक से रिटायर्ड है जो मैं भी उन्हीं की तरह पुलिस अधिकारी बनना चाहता हूं विभाग में सेवा देना चाहता हूं जिससे पिताजी के कहने पर दिन-रात मेहनत कर कर अपने मंजिल तक पहुंचना है
No comments:
Post a Comment