मंत्री रामकेश नें बताया : तीन बांधों की होगी मरम्मत, रुकेगा रिसाव - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, April 17, 2024

मंत्री रामकेश नें बताया : तीन बांधों की होगी मरम्मत, रुकेगा रिसाव


Editor Prashant Tripathi 24Crime News

बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री एवं ललितपुर के प्रभारी रामकेश निषाद नें बताया की मानसून आने से पहले ललितपुर जिले के उटारी, गोविंद सागर और शहजाद बांध की मरम्मत कराई जाएगी। रिसाव रोकने सहित अन्य कार्यों के लिए सिंचाई विभाग ने करीब 2.50 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है। राज्य मंत्री निषाद नें यह जानकारी विशेष भेंट में दी।बताया की ललितपुर को बांधों का जिला कहा जाता है। यहां चौदह बांध परियोजनाएं हैं। इनसे निकली नहरों से किसान फसलों की सिंचाई करते हैं। पेयजल के लिए भी ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण हैं। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें कहा की गोविंद सागर, उटारी और शहजाद बांध पुराने बांधों में शुमार हैं। इनका रखरखाव और सुधार कार्य सिंचाई विभाग कराता है। मानसून सीजन से पूर्व सिंचाई विभाग ने उटारी, गोविंद सागर और शहजाद बांध की मरम्मत व अन्य सुधार की कार्ययोजना तैयार की है। उटारी बांध के लिए 50 लाख और गोविंद सागर व शहजाद बांध पर एक-एक करोड़ रुपये से कार्य कराए जाएंगे। इससे बांधों की सीपेज रिपेयरिंग, पैराविट मरम्मतीकरण, रेन कट, पिचिंग सहित अन्य कार्य होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here