नीलेश विश्वकर्मा जिला ब्यूरो 24 क्राइम न्यूज़ दमोह
दमोह नेशनल लोक अदालत दिनांक 11 मई, 2024 के सफल आयोजन हेतु न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी एवं मोटर दुर्घटना प्रकरणों के अधिवक्तागण के साथ व्ही.सी. के माध्यम से बैठक सम्पन्न राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय हटा, पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में दिनांक 11 मई 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के सबंध में माननीय श्री अजय प्रकाश मिश्र, प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन एवं श्री धर्मेश भट्ट, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह की अध्यक्षता में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी एवं मोटर दुर्घटना प्रकरणों के अधिवक्तागण के साथ व्ही.सी. के माध्यम से बैठक का आयोजन ए.डी.आर. भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय दमोह में किया गया।
आयोजित बैठक में श्री धर्मेश भट्ट, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह, ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी श्री विकास विश्वकर्मा, सहायक प्रबंधक एवं उपस्थित अधिवक्ताओं से आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में मोटर दुर्घटना के प्रकरणों के निराकरण किये जाने के संबंध में कहा गया। साथ ही आयोजित प्रीसिटिंग मंे बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं द्वारा अनेक प्रकरणों में राजीनामा किये जाने के संबध्ंा में चर्चा भी की गई।
उक्त आयोजित बैठक में श्री धर्मेश भट्ट, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया, बीमा कंपनी के अधिवक्तागण श्री पवन पाठक, श्री सचिन गुरू, श्री सईद कुरैशी, श्री संतोष पाटकर, श्री सुरेश खत्री, श्री रमेश सुरेका, बसंत बरदिया आवेदक अधिवक्ता श्री मृत्युंजय हजारी, राजेश पटैल कुर्मी, धर्मेन्द्र पटैल सहित अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment