Editor Prashant Tripathi
24Crime News
अग्निशमन सेवा सप्ताह के दृष्टिगत इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को आग से बचाव तथा अग्निशमन वाहनों से आग बुझाने के तरीकों के सम्बन्ध में किया गया जागरूक । अग्निशमन सेवा सप्ताह के दृष्टिगत इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को आग से बचाव तथा अग्निशमन वाहनों से आग बुझाने के तरीकों के सम्बन्ध में किया गया जागरूक । साथ ही हार्पर क्लब बांदा में नागरिकों को आग से बचाव के सम्बन्ध में जागरुक करने के लिए किया गया गोष्ठी का आयोजन ।
दिनांक 14.4.2024 से प्रारंभ हुए अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न संस्थाओं में कराए जाने वाले फायर मॉक ड्रिल के तहत आज दिनांक 16.04.2024 को छेदीलाल ईण्टर कालेज अत्तर्रा में अध्यापकगणों तथा छात्र एवं छात्राओं को आग से बचाव तथा अग्निशमन वाहनों से आग बुझाने के तरीकों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा छात्र छात्राओं व अध्यापकगणों के साथ अत्तर्रा में नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से फायर सेफ्टी रैली निकाली गयी तथा पम्पलेट वितरण किये गये ।
उक्त रैली में मुख्य अग्निशमन अधिकारी बांदा मुकेश कुमार एफएसओ बांदा तथा फायर सर्विस टीम के कर्मचारीगणों के साथ साथ प्रधानाचार्य छेदीलाल ईंण्टर कालेज तथा अध्यापकगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया । साथ ही हार्पर क्लब बांदा में नागरिकों को आग से बचाव के सम्बन्ध में जागरुक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों को आग से बचने के उपायों से अवगत कराया गया जैसे की-
1. जलते हुए चूल्हे से अपने पल्लू, दुपट्टे या पहने हुए कपडे से उठाने का प्रयास न करें ।
2. जलते हुए स्टोव में तेल न भरें ।
3. सॉकेट में नंगे तार न लगाएं ।
4. चूल्हे की गरम राख घूरे, खर-पतवार या कूड़े के ढेर पर न फेकें ।
5. शरीर के कपडे में आग लग जाए तो भागें नहीं ज़मीन पर लेट कर खुद को उलट पलट कर बुझाने का प्रयास करें ।
6. गैस कैलेंडर में आग लगे तो बोरी, चादर या कम्बल भिगोकर आग पर पूरी ताकत से मारें ।
7. घर में आग लगने पर धुआं फ़ैल जाए तो बैठ कर नाक पर कपडा रख कर बाहर निकलें ।
गोष्ठी के दौरान नगर मजिस्ट्रेट बांदा, क्लब के पदाधिकारीगण तथा एरिया सेल्स मेनेजर(इंडियन आयल कारपोरेशन) तथा भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment