बांदा। सदानीरा कही जाने वाली जिले की प्रमुख नदियों में से एक बागै नदी का जलस्तर गर्मी की शुरुआत होते ही घटने लगा। प्रवाहित जल की कमी के चलते यह नदी नाले में तब्दील होती दिख रही है। ऐसे में अगर इस नदी को ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में दर्जनों गांवों की जीवनदायिनी बागै नदी की जल धारा टूटने का खतरा है। बुंदेलखंड के लिए जीवनदायिनी कही जाने वाली बागै नदी से उसके किनारे बसे दर्जनों की संख्या में गांवों के बाशिंदों का गुजर बसर चलता है। मध्य प्रदेश में हीरों के खदानों के लिए मशहूर पन्ना जिले से निकली बागै ऐसी रत्नगर्भा नदी है, जिसमें कंकड़ पत्थरों के साथ बेशकीमती हीरे भी मिलते हैं और इसकी बदौलत पिछले 5 दशकों में कई किस्मत वालों ने रंक से राजा बनने का सफऱ तय किया है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिला से निकली यह नदी अपने सहयोगी आधा दर्जन छोटी-छोटी नदी-नाले के जरिए बांदा- चित्रकूट के हजारों लोगों को जीवन प्रदान करती है। प्रकृति से जो वस्तुए हमें उपहार में मिली है इनकी कीमत का वस्तविक अंदाजा तब तक नहीं हो पाता जब तक वो हमसे छिन न जाए । एक समय ये भी है जब जीवनदायिनी नदियों, भूगर्भ जल स्रोतों को हम अंधाधुंध तरीक़े से दूषित कर रहे है। बालू खनन इस नदी की जिंदगी खत्म कर रहा है।
No comments:
Post a Comment