जिला मजिस्टेªट श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने जवाहर नवोदय विद्यालय जनपद बाॅॅदा में काॅरपोरेट सोशल रिसपान्सबिलटी फण्ड के अन्तर्गत एसेम्बली सेड के निर्माण कार्य का विद्यालय को समर्पण किया। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, April 16, 2024

जिला मजिस्टेªट श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने जवाहर नवोदय विद्यालय जनपद बाॅॅदा में काॅरपोरेट सोशल रिसपान्सबिलटी फण्ड के अन्तर्गत एसेम्बली सेड के निर्माण कार्य का विद्यालय को समर्पण किया।


 Editor Prashant Tripathi 24Crime News 

बाँदा, 16 अप्रैल, 2024 जिला मजिस्टेट श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने जवाहर नवोदय विद्यालय जनपद बाॅॅदा में काॅरपोरेट सोशल रिसपान्सबिलटी फण्ड के अन्तर्गत एसेम्बली सेड के निर्माण कार्य का विद्यालय को समर्पण किया। उन्होंने कहा कि इस एसेम्बली सेड के निर्माण में यूनियन बैंक, इंडियन बैंक एवं आर्यावर्त बैंक के  सीएसआर बजट के सहयोग से इस बेहतर सेड को बनाया जा सका है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस सेड की अत्यन्त आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस सेड के निर्माण हेतु अनुरोध किया था, उसी क्रम में इसको बैंको एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बनाया गया है, जिससे कि विद्यालय के बच्चों को गर्मी, बारिश और सर्दी के मौसम में खेल-कूद, अन्य प्रतियोगितायें आयोजित करने तथा विद्यालय के अन्य कई उद्देश्यों को पूरा करने के साथ इसके बनने से उन्हें और अधिक सुविधायें मिलेगी। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसी को पूरी लगन से पाने के लिए कोशिश निरन्तर दृढ निश्चय के साथ करें, उन्हें लक्ष्य अवश्य ही प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चें बहुत ही प्रतिभाशील, लगनशील एवं अनुशासन का पालन करने वाले हैं, जो आगे चलकर डाक्टर, इंजीनियर व अन्य उच्च पदों पर पहुंचकर अपने गुरूओं, अभिभावकों, विद्यालय एवं अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने छात्रों को प्रेरणा देेते हुए कहा कि वह निरन्तर शिक्षा के प्रति सजग रहें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में किसी प्रकार की कमी नही करें। 


उन्होंने विद्यालय के छात्र/छात्राओं से कहा कि जल अमूल्य है और जल को बचाने के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने जल बचाव के सम्बन्ध में विद्यालय में एक पेन्टिंग प्रतियोगिता भी आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं क्रमशः आद्या गुप्ता, सुमेधा त्रिपाठी, अभिषेक को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये। उन्होंने विद्यालय में पेयजल के लिए शीघ्र ही समरसेबिल की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। इस 18×25 एसेम्बली सेड के निर्माण को दो महीने में तैयार किया गया है, जिसमें बैंको द्वारा अपने सीएसआर बजट के माध्यम से वित्त पोषित किया गया है। यूनियन बैंक एवं इंडियन बैंक द्वारा दस-दस लाख रूपये तथा आर्यावर्त बैंक द्वारा 2.5 लाख की धनराशि सीएसाआर से दी गयी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी श्री रामशंकर, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री योगेश चन्द्र द्विवेदी तथा डीसीएनआरएलएम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संजीव बघेल, आर्यावर्त बैंक के एजीएम श्री उमाकान्त वर्मा, इंडियन बैंक के श्री घनश्याम सिंह एवं यूनियन बैंक के प्रबन्धक तथा विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here