पत्रकार रामबाबू पटैल 24 क्राइम न्यूज़
गोटेगांव-: स्व मणिनागेंद्र सिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल के प्रथम पुण्य स्मरण के मौके पर गोटेगांव में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है
प्रथम पुण्य तिथि पर मणि नागेंद्र सिंह फाउंडेशन एवं एसकेएमजी के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में बारहवीं के सभी छात्रों को श्रीमद्भागवत गीता का वितरण किया जाएगा ग्रीष्मकालीन कबड्डी शिविर का शुभारंभ किया जाएगा पांचवीं एवं आठवीं के छात्रों का सम्मान किया जायेगा। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा कार्यकर्ता नर्मदा जी में भी स्वच्छता का कार्य करेंगे
आज के दिन हुआ था देवलोक गमन विगत 1 वर्ष पूर्ण आज के ही दिन एक दुखद खबर आई थी जिससे मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई थी दरअसल मध्यप्रदेश की राजनीति के उभरते युवा नेता और पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह के पुत्र मणिनागेंद्र सिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल का आकस्मिक निधन हो गया था मोनू पटेल का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। उनके इस आकस्मिक निधन से उनके परिवार एवं उनके समर्थकों में मातम छा गया था
कौन है मणिनागेंद्र सिंह पटेल मोनू पटेल?
34 वर्षीय मोनू पटेल उर्फ़ मणिनागेंद्र सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल के पुत्र थे मोनू पटेल ऐसे रत्न थे जो सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से जनता के प्रति समर्पित थे स्व.मोनू पटेल को जनता भी बेहद प्यार करती थी जब कभी जनता को जरूरत पड़ती मोनू पटैल हमेशा उनके साथ एक ढाल की तरह खड़े रहते
इतना ही नहीं यही जनता मोनू भैया के समर्थन में भी सदैव खड़ी थी
गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहे मोनू भैया
उन्होंने कोरोना के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद की और उसके बाद भी महामारी की सबसे खराब स्थिति के बावजूद सामान्य जीवन जीने के लिए उन्होंने बताया मोनू पटेल ने अपने पिता की तरह ही जनता के किसी भी विषय में मदद करने का हर सफल प्रयास किया जैसे कि जरूरत के अनुसार खाद्य सामग्री आर्थिक सहायता और दूसरी कई सहायताए प्रदान की
वह हमेशा युवा पीढ़ी के साथ समाज के कल्याण के सही मार्ग पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए खड़े रहते हैं जो कोई भी शख्स उनके पास किसी भी समस्या के निराकरण के लिए आया तो वह बिना समाधान खाली हाथ नहीं गया
कोरोना काल मे बेमिसाल सेवा कोरोना काल के दौरान मोनू एवं उस पर जान छिड़कने वाली मित्र मंडली ने क्षेत्रवासियों की जो सेवा की वह लोग कभी भुला न पायेंगे सैकड़ो परिवारों को राशन दवाई एवं जरुरत की चीजे वह भी एक दो दिन नही पूरे लाकडाउन के दौरान निरंतर निशुल्क वितरित की गई जब आक्सीजन की कमी आई तो अपने सम्पर्को के दम पर आक्सीजन की पूर्ति करवाई जिन कोरोना पाजिटिव को उनके परिजन छूने तैयार नही थे उन्हे मोनू एवं उनकी टीम के लोगो ने आवश्यक सावधानी बरतकर हास्पिटल पुहचाकर उनकी जान बचाई घरो में कोरन्टाइन/आइसोलेट मरीजो एवं उनके परिजनो को भोजन-पानी सब्जी राशन दवा इत्यादि पुहचाने की उन कठिन क्षणो में चुनौतीपूर्ण व्यवस्था का जिम्मा मोनू पटेल ने उठाया था परिणाम स्वरूप स्वयं अपने परिजनो सहित पाजिटिव हो गये, फिर भी हास्पिटल मे रहते हुये भी उन्होंने सेवा अभियान को शिथिल नही होने दिया ओर अस्पताल से ही मानिटरिंग जारी रही
कोरोना काल मे निरंतर सेवा का तत्कालीन अभियान क्षेत्र वासियो को हमेशा याद रहेगा
जनसुनवाई से लाखों मामले सुलझे
स्व.मोनू भैया अपनी जनता से इतना प्यार करते थे कि हर गुरुवार को वे और उनकी टीम एक जनसुनवाई का आयोजन करते थे,जिसमें वे पारिवारिक मसलों से लेकर बड़े से बड़े आपराधिक मामलों तक हर मामले को सुलझाते थे। उन्होंने जनता के लिए हर काम को बेहतर बनाने के लिए हजारों समस्याओं को हल किया।
यही कारण है कि मोनू पटेल आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का एक उभरता हुआ सितारा था। जो लोग मदद के लिए उनके पास गए वे कभी खाली हाथ नहीं लौटे क्योंकि उन्होंने अपने देश,भारत के समाज के सामाजिक कल्याण के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। वह पहले लोगो की पूरी बात सुनता और फिर दोनों पक्षों को उनके सम्मान के अनुसार बहुत खुशी से समझौता करने के लिए तैयार करते थे
मोनू पटेल क्षेत्र की राजनीति में काफी सक्रिय रहते थे। कहा जाता था कि आगामी समय में पिता की विरासत वही संभालेंगे मोनू पटेल की जिले के युवाओं में खासी पकड़ थी और उनके निधन के बाद से गोटेगांव समेत पूरे मध्यप्रदेश में आज भी शोक का माहौल है उनके चाहने वाले हर दिन स्व मोनू भैया को याद करते है देखा जाये तो यह सितारा अपनी बुलंदियों पर आने से पहले ही बुझ गया
No comments:
Post a Comment