दानदाताओं में भूसा दान के लिए आगे आए मुस्लिम भाई, गायों के हितकर की एक अच्छी पहल - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, April 16, 2024

दानदाताओं में भूसा दान के लिए आगे आए मुस्लिम भाई, गायों के हितकर की एक अच्छी पहल


 Editor Prashant Tripathi 24Crime News 

बांदा, 16 अप्रैल 2024 बांदा में गौशालाओं की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा हाल ही में एक सूचना जारी की गई थी जिसके तहत गौशालाओं में गौवंश के लिए भूसा दान करने और करवाने को लेकर भूसा दान करने वाले ऐसे कृषक/पशुपालक/ग्राम प्रधान जो 100 से 150 कुंतल से अधिक भूसा दान करेंगे उनको जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया जाने की सूचना जारी हुई थी, वहीं विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा भी लगातार गौशालाओं का हाल - चाल जाना जा रहा है तथा हर जगह पहुंचकर गौवंश की व्यवस्थाओं तथा भूसा दान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत भूसा दान करने में मुस्लिम भाई आगे आए और सिकहुला ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल के सामने गौशाला के लिए जिससे गौवंश भूख से न मरे इसलिए उन्होंने अपनी मानवता दिखाते हुए गौवंशो के लिए भूसा दान किया।


बांदा के जसपुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकहुला में संचालित गौशाला में मुस्लिम भाई सहाबुद्दीन खान पुत्र बाबूलाल खान निवासी ग्राम सिकहूला बांदा, महमूद खान पुत्र मकसूद खान निवासी ग्राम सिकहूला बांदा के द्वारा गौशाला को 10 - 10 कुंतल अर्थात कुल 20 कुंतल का भूसा दान किया गया। मौके पर मौजूद गौ रक्षा समिति के पैलानी तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी एवं पदाधिकारियों ने इसपर खुशी जताई है कि मुस्लिम समाज के भाई लोग भी बेजुबानों के लिए आगे आ रहे हैं। समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने आवाहन करते हुए कहा कि जो भी गौवंश के लिए भूसा दान करना चाहता है वो अवश्य आएं और बेजुबान गौवंश के लिए एक पहल करें। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने कहा कि बेजुबान जानवरो की रक्षा और सुरक्षा करना हम सबका ही दायित्व है तथा जिलाधिकारी द्वारा गौवंश के हितकर जो कदम उठाया गया है वह अत्यंत ही सराहनीय है। इस दौरान भूसा दान करने वाले सहाबुद्दीन खान पुत्र बाबूलाल खान, महमूद खान पुत्र मकसूद खान, ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल, गौ रक्षा समिति तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here